Isas Shooting: Akhil Sheoran And Aashi Choksi Brought Glory To India, Won Gold In Dortmund Shooting – Amar Ujala Hindi News Live
आशी चौकसी
– फोटो : instagram
विस्तार
बागपत के निशानेबाज अखिल श्योराण ने अपने स्वर्णिम प्रदर्शन को जारी रखते हुए आईएसएएस डॉर्टमुंड शूटिंग में 50 मीटर थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पोलिश ग्रांप्रि में भी स्वर्ण जीता था। अखिल ने 466.1 का स्कोर कर फाइनल के विश्व कीर्तिमान की बराबरी की।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रजत जीता। आशी चौकसी ने महिलाओं की इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता। आशी ने क्वालिफाइंग में 594 और फाइनल में 464 का स्कोर किया। अखिल ने क्वालिफाइंग में 593 का स्कोर किया।
वह यहां पांचवें स्थान पर थे, जबकि ऐश्वर्य ने विश्व रिकॉर्ड से एक अंक कम 596 का स्कोर किया। वह यहां शीर्ष पर थे। ऐश्वर्य ने फाइनल में 462.9 का स्कोर किया।