Mma Fighter From Manipur Chungreng Koren Special Appeal To Prime Minister Modi, Emotional Video Went Viral – Amar Ujala Hindi News Live
कोरेन और पीएम मोदी
– फोटो : Social Media
विस्तार
मणिपुर के मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर चुंगरेंग कोरेन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने और शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो में चुंगरेंग कोरेन भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह बयान कथित तौर पर मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) में एक बाउट के बाद दिया है।
कोरेन ने कहा, ‘यह मेरा विनम्र अनुरोध है। मणिपुर में हिंसा हो रही है। लगभग एक साल हो गया है। लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है। बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। भविष्य स्पष्ट नहीं है। मोदी जी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें और राज्य में शांति बहाल करें।’ अमर उजाला इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ये Chungreng Koren हैं। चैंपियन खिलाड़ी हैं।
जीत मिली तो PM मोदी से गुहार लगाई कि मणिपुर में हिंसा को करीब 1 साल हो गया है। आप मणिपुर जाइए। लोगों का भविष्य ख़तरे में है। कुछ करिए..
वैसे मुझे तो नहीं लगता कि चुनाव से पहले वो ऐसा कुछ करेंगे।#MatrixFightNight14 pic.twitter.com/gNOvsFmuLp
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) March 11, 2024