Women’s Athlete Safety: Workshops Will Be Organized On Self-protection Of Women Athletes, Know Whole Matter – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय खेल प्राधिकरण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी की अगुवाई में देश के भर के साई के क्षेत्रीय केंद्रों और 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) में महिला दिवस मनाया गया। खेल सचिव इस दौरान सभी केंद्रों में मौजूद महिला खिलाड़ियों से वर्चुअली जुड़ीं।
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय केंद्रों और उत्कृष्टता केंद्रों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा प्रमुखता होनी चाहिए। इसके लिए सभी केंद्र अपने स्तर आत्मसुरक्षा वर्कशॉप आयोजित कराएं। यही नहीं महिला खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य भी बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी केंद्र महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करें। इस दौरान साई के सभी केंद्रों की महिला खिलाड़ियों ने खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया।