French Open: Pv Sindhu Will In Super Series Tournament After Four Months, All India Top Shuttlers Will Play – Amar Ujala Hindi News Live
पीवी सिंधू
– फोटो : BAI Media
विस्तार
एशियाई टीम चैंपियनशिप के जरिए बीते माह कोर्ट पर वापसी करने वाली पीवी सिंधू चार माह बाद किसी सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में उतरने जा रही हैं। मंगलवार से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू ही नहीं बल्कि देश के सभी शीर्ष शटलर अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं। सभी की निगाहें पेरिस ओलंपिक के टिकट के लिए इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी रैंकिंग सुधारने पर होंगी। खासतौर पर विश्व नंबर 19, 24 लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत कठिन ड्रॉ के बावजूद अपना प्रभाव छोडऩे की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले तीन टूर्नामेंट में उपविजेता के साथ संतोष करने वाली विश्व नंबर एक जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर सभी की निगाहें होंगी।
मिचेल ली के खिलाफ शुरू करेंगी अभियान
चोट के चलते कोर्ट से दूर रहने वाली सिंधू ने भारत को एशियाई टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन एकल मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह टूर्नामेंट विश्व नंबर 11 सिंधू के लिए अहम होगा। यहां उनका पहले दौर में मुकाबला कनाडा की मिचेल ली से होगा। दूसरे दौर में उनका सामना पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है। बीते वर्ष डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में हुई कहासुनी के बाद दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।
लक्ष्य-श्रीकांत को पहले दौर में कड़ी टक्कर
सात्विक-चिराग को नवंबर में बीते वर्ष चाइना ओपन मास्टर्स, मलयेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली। यहां उनके पास खिताब जीतने का मौका होगा। उनका सामना पहले दौर में मलयेशियाई जोड़ी ओंग ये सिन और तेओ एई यी से होगा। सात्विक का कहना है कि हमने तीन टूर्नामेंट के फाइनल खेले और तीनों हारे। हमें अहम मौकों पर शांत रहना होगा। विश्व नंबर सात और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय पहले दौर में चीन का लू गुआंग जू से टकराएंगे। लक्ष्य के सामने जापान के कांता सुनेयामा की कड़ी चुनौती होगी, जबकि श्रीकांत के सामने ताइवान के चोउ तिएन चेन होंगे। उभरते शटलर प्रियांशु राजावात विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से टकराएंगे। महिला युगल में त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद के अलावा अश्वनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो भी ओलंपिक टिकट के लिए जोर लगाएंगी।