Sports

Mls: Messi And Suarez Double In Miami Win, Inter Thrash Orlando City 5-0 In Major League Soccer – Amar Ujala Hindi News Live

MLS: Messi and Suarez double in Miami win, Inter thrash Orlando City 5-0 in Major League Soccer

सुआरेज और मेसी
– फोटो : Social Media

विस्तार


यह वह नजारा था जो कभी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए देखने को मिलता था। लियोनल मेसी और लुई सुआरेज की जोड़ी ने जो कभी बार्सिलोना के लिए किया, वही पहली बार अपने नए अमेरिकी क्लब इंटर मियामी के लिए करके दिखाया। इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में ओरलैंडो सिटी पर 5-0 से जीत दर्ज की, जिसमें मेसी और सुआरेज ने दो-दो गोल किए। सुआरेज ने खेल के सात मिनट में ही दो गोल कर डाले और बाद में मेसी के एक गोल में उन्होंने सहायता भी की।

एमएलएस में मेसी के पहली बार दो गोल

मेसी और सुआरेज की बदौलत इंटर मियामी ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। एमएलएस में मेसी ने एक मैच में पहली बार दो गोल किए। मेसी और सुआरेज के अलावा बार्सिलोना में उनके पूर्व साथी सर्गियो बस्कुए और जोर्डी एल्बा की मौजूदगी में मियामी की टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आई। मेसी ने मैच के बाद कहा भी कि हम सभी जानते हैं कि सुआरेज कितने सक्षम हैं। चौथे और सातवें मिनट में सुआरेज के दोनों गोल में जूलियन ग्रेसेल ने सहायता की। इस जीत के साथ मियामी के तीन मैच में सात अंक (दो जीत, एक ड्रॉ) हो गए हैं। यह लीग के इतिहास में पहली बार है जब मियामी को पहले तीन मैच में कोई हार नहीं मिली है।

लियोनल ने दूसरे हाफ में किए दोनों गोल

मेसी ने कहा कि पहले गोल ने मैच की पूरी दिशा बदल दी। सुआरेज ने राबर्ट टेलर की ओर से 29वें मिनट में किए गए तीसरे गोल में भूमिका निभाई। उन्होंने दाएं छोर से टेलर के लिए क्रास फेंका, जिसे उन्होंने 15 गज की दूरी से गोल में पहुंचा दिया। मेसी ने पहला गोल 57वें मिनट में किया। सुआरेज ने गोल पर निशाना साधा, लेकिन उनका शॉट क्रासबार से टकराकर अनमाक्र्ड खड़े मेसी के पास आया, जिसे उन्होंने आसानी से गोल में डाल दिया। 62वें मिनट में मेसी ने एक और गोल किया। सुआरेज ने बाएं छोर से मेसी के लिए क्रास फेंका, जिस पर हेडर के जरिए उन्होंने गोल कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button