Premier League: City Registered Victory Over Brentford With Erling Haaland Goal, Won The Match 1-0 With A Goal – Amar Ujala Hindi News Live
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड और मैनेजर पेप गॉर्डियोला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक समय ऐसा लग रहा था कि मैनचेस्टर सिटी लगातार दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेलने जा रहा है, लेकिन एर्लिंग हालैंड ने खेल के 71वें मिनट में गोलकर सिटी को ब्रेंटफोर्ड पर 1-0 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल (57) और सिटी (56) के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है। आर्सेनल 55 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और सिटी से एक अंक पीछे हैं। तीनों टीमों ने 38 में से 25-25 मैच खेले हैं।
पहला हाफ गोलरहित रहा
सिटी ने पिछले मैच में चेल्सी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। यहां भी कोच पेप गॉर्डिओला की योजनाएं सफल होती नहीं दिखाई दे रही थीं। पहला हाफ गोलरहित छूटा था और दूसरे हाफ की शुरुआत में भी सिटी को गोल को नसीब नहीं हुआ था, लेकिन पिछले सत्र के शीर्ष स्कोरर और मैनचेस्टर सिटी को लीग का खिताब जिताने में मुख्य भूमिका निभाने वाले हालैंड एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। जूलियन अल्वारेज ने हालैंड को गेंद दी। उन्होंने सेंटर बैक क्रिस्टोफर अजेर को छकाते हुए गोल भेदा। यह उनका सत्र में 17वां गोल रहा।
16 मैचों से अपराजेय है सिटी
प्रीमियर लीग में पिछले सत्र में हालैंड 21 टीमों के खिलाफ खेले हैं, लेकिन ब्रेंटफोर्ड एक ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ उन्होंने गोल नहीं किया था। हालैंड के सिटी और नॉर्वे के साथी ऑस्कर बॉब ने कहा कि हालैंड दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। इस जीत के साथ सिटी का सभी कंपटीशनों में छह दिसंबर से अपराजेय रहने का सिलसिला 16 मैच तक पहुंच गया है। इस दौरान उसने 14 मैच जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। सिटी की टीम एफए कप के अंतिम-16 में पहुंच चुकी है। चैंपियंस लीग के भी उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हैं। उसने अंतिम-16 के पहले चरण में कोपेनहेगन को 3-1 से हराया था।