Top News

Assam:बारिश और तेज तूफान से दो की मौत, 41000 से ज्यादा लोग प्रभावित, तिनसुकिया में आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद – Assam Two Killed Over 41400 People Affected Due To Storm Schools Colleges Closed On 24 April In Tinsukia

Assam Two killed over 41400 people affected due to storm Schools colleges closed on 24 April in Tinsukia

असम में बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान ने मचाई तबाही
– फोटो : ANI

विस्तार

असम के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों में आई बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 144 गांवों के 41,400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलावृष्टि और तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जिले में आए भयंकर तूफान के बाद तिनसुकिया जिले के डूमडूमा क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजॉय मानकी (57) और देव कुमार ठाकुर (26) के रूप में हुई है। वहीं हैलाकांडी, तिनसुकिया, नागांव के 144 गांवों के कुल 41410 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा गोलपारा, कछार, धुबरी, बोंगाईगांव भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं।

एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि आंधी और बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में कहा गया, 633 कच्चे घर और 42 पक्के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। 205 कच्चे और तीन पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और पांच अन्य संस्थान भी प्रभावित हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गोलपारा जिले के बंदरमाथा इलाके में बिजली गिरने से पांच गायों की मौत हो गई।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button