Sports

Fifa Ranking: Indian Team Suffered Loss In Fifa Ranking, India Slipped 15 Places To 117th Position – Amar Ujala Hindi News Live

FIFA Ranking: Indian team suffered loss in FIFA ranking, India slipped 15 places to 117th position

भारतीय फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय फुटबॉल टीम हाल में एएफसी एशियाई कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बृहस्पतिवार को फीफा रैंकिंग में 15 पायदान खिसककर 117वें स्थान पर पहुंच गई जो सात साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है। भारत एएफसी एशियाई कप में अपने सभी तीनों ग्रुप मैच गंवा बैठा था।

यह भारत की जनवरी 2017 में 129वीं रैंकिंग के बाद सबसे खराब रैंकिंग है। हालांकि अभी तक देश की सबसे खराब रैंकिंग 2015 में 173 थी। पिछली फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 102वें स्थान पर थी जो 21 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी। भारत ने पिछली रैंकिंग से 35.63 रेटिंग अंक गंवा दिए।

अब यह टोगो (116वीं रैंकिंग) और गिनी बिसाऊ (118वीं रैंकिंग) के बीच में काबिज है। एशियाई देशों में भारत की रैंकिंग 22 है। कोच इगोर स्टिमेक के मार्गदर्शन में भारत एशियाई कप में ऑस्ट्रेलिया से 0-2, उज्बेकिस्तान से 0-3 और सीरिया से 0-1 से हार गया था जिससे उसे कोई अंक नहीं मिला और टीम इसमें कोई गोल भी नहीं कर पाई। इससे चार टीम के ग्रुप बी में भारत निचले पायदान पर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button