बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। पहले दिन भले ही फिल्म की शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन ईद और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला, जिसे देख सलमान भी खुश हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 13 करोड़ की कमाई की थी, जो सलमान की फिल्म के लिए खराब शुरुआत मानी गई, लेकिन 22 अप्रैल यानी ईद को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आज 23 अप्रैल को फिल्म ने 27 करोड़ का बिजनेस किया यानी फिल्म को वीकएंड का पूरा फायदा मिला और दर्शकों के बीच भाईजान का जादू चला।
Bollywood: बॉलीवुड के ये बड़े सितारे हैं अंधविश्वासी, टोना-टोटके और ज्योतिष पर करते हैं भरोसा
दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देख सलमान खान भी बेहद खुश हैं, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और फैंस को भी धन्यवाद कहा। अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ब्लैक कलर की शर्ट पहने बेहद डैशिंग और हैंडसम नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आप सब ने फिल्म और कलाकारों के अभिनय को सराहा, इसके लिए शुक्रिया।’
Chengiz Movie Review: ना थ्रिल दिखा ना रोमांच, हिंदी पट्टी में बांग्ला सुपरस्टार की पहली कोशिश नाकाम
वहीं, बात करें भाईजान की फिल्म के बारे में तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, राघव जुयाल, भूमिका चावला, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, अभिमन्यु सिंह, पलक तिवारी जैसे कई मुख्य कलाकार हैं। वहीं अब सलमान अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।
ISRA: केंद्र सरकार की पहल का हिंदी फिल्म जगत ने किया दिल खोलकर स्वागत, अनूप जलोटा बोले, हमारे अच्छे दिन आ गए..