Sports
Sumit Nagal Jumps 23 Places To Break Into Top-100 Of Atp Singles Rankings, Career Best Tennis Rankings – Amar Ujala Hindi News Live
सुमित नागल
– फोटो : अमर उजाला/PTI
विस्तार
पुरुष एकल में भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है और करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। सोमवार को जारी हुई ताजा एटीपी रैंकिंग में नागल 23 स्थान की छलांग के साथ अपने करियर में पहली बार शीर्ष 100 में पहुंच गए। रविवार को चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट में जीत के साथ ही नागल एटीपी रैंकिंग में पुरुष एकल में 98वें पायदान पर पहुंच गए। शीर्ष पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच काबिज हैं।