Chengiz Movie Review:ना थ्रिल दिखा ना रोमांच, हिंदी पट्टी में बांग्ला सुपरस्टार की पहली कोशिश नाकाम – Chengiz Movie Review In Hindi Amar Ujala Jeet Sushmita Chatterjee Rohit Bose Roy Shataf Figar
चंगेज
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
चंगेज
कलाकार
जीत
,
सुष्मिता चटर्जी
,
रोहित बोस रॉय
,
शताफ फिगर
और
अन्य
लेखक
नीरज पांडे
और
राजेश गांगुली
निर्देशक
राजेश गांगुली
निर्माता
जीत
,
गोपाल मदनानी
और
अमित जुमरानी
रिलीज
21 अप्रैल 2023
भारतीय सिनेमा के इतिहास में बांग्ला फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बांग्ला फिल्मों ने भारत का गौरव बढ़ाया है लेकिन पिछले कुछ अर्से से ये फिल्में राष्ट्रीय स्तर ही अपनी पहचान खोती जा रही है। इसकी मूल वजह है इन फिल्मों में अपनी संस्कृति को नजरअंदाज करना। जब दर्शक कोई क्षेत्रीय सिनेमा देखने जाता है तो उसके दिमाग में यह बात जरूर होता है कि फिल्मों के माध्यम से वहां के माहौल को भी देखे। लेकिन अब अधिकांश फिल्में ऐसी बन रही है कि पता ही नहीं चलता कि हिंदी सिनेमा देख रहे हैं या फिर किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत की फिल्म ‘चंगेज’ अपनी मूल भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म के निर्माता भी जीत खुद ही हैं।