Neeraj Chopra Honored By Installing A Plaque In The Ice Palace He Gave His Spear To Tourists – Amar Ujala Hindi News Live
नीरज चोपड़ा
– फोटो : Twitter
विस्तार
भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया। इस आइस पैलेस में कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं भी लगी हुई हैं। स्विट्जरलैंड पर्यटन ने उन्हें सम्मानित किया और चोपड़ा ने इस स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। चोपड़ा की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए स्विट्जरलैंड पर्यटन ने कहा कि जंगफ्राउजोक ने स्मारक पट्टिका का अनावरण करने के लिए इस एथलीट का स्वागत किया है। जंगफ्राउजोक को ‘यूरोप का शिखर’ कहा जाता है।
फेडरर और मैकलरॉय के क्लब में नीरज
चोपड़ा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी दिया और इसे पट्टिका के साथ ही रखा गया है। इस तरह वह स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए जिनकी भी ‘आइस पैलेस’ में ऐसी स्मारक पट्टिकाएं हैं। चोपड़ा ने अपने भाला फेंकने के कौशल का प्रदर्शन करके ‘आइस पैलेस’ में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इससे पहले स्विट्जरलैंड में ओलंपिक संग्रहालय को एक भाला उपहार में दिया था।
चोपड़ा बोले, इस सम्मान के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था
नीरज चोपड़ा ने पट्टिका के अनावरण पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस देश में मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने सपने में भी इस शानदार ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाए जाने के बारे में नहीं सोचा था, फिर भी मैं यहां हूं। मैं बहुत खुश हूं, जैसे मैं यूरोप के शिखर पर खड़ा हूं।’