Sports

Psg Reaches Quarter-finals Of French Cup Kylian Mbappe Scores Victory Against Brest – Amar Ujala Hindi News Live

PSG reaches quarter-finals of French Cup Kylian Mbappe scores victory against brest

किलियन एम्बाप्पे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


स्टार फ्रांसीसी फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की जीत में एक बार फिर उल्लेखनीय भूमिका निभाई। पीएसजी की ब्रेस्ट पर 3-1 से जीत में न सिर्फ उन्होंने गोल किया बल्कि अपनी टीम को फ्रेंच कप के क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश दिलाया। इस जीत के साथ पीएसजी के अजेय क्रम का कारवां 15 मैचों तक बढ़ गया है। एम्बाप्पे ने इस सत्र में पीएसजी के लिए 30वां गोल किया है।

फ्रेंच कप के 50 गोल में रही है एम्बाप्पे की भूमिका

बीते सप्ताह के अंत में एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए लीग-1 के अपने 19वें मैच में 20वां गोल किया था। ओप्टा की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एम्बाप्पे की फ्रेंच कप के 28 मैचों में हुए 50 गोल में भूमिका रही है, जिसमें उनके 35 गोल हैं और 15 में उन्होंने सहायता की है। फ्रेंच कप के पिछले चार मैचों में उन्होंने 11 गोल किए हैं। एम्बाप्पे जहां अपने खेल से प्रभावित कर रहे हैं, वहीं पीएसजी चैंपियंस लीग में रियल सोसिदाद के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले अंतिम-16 के मैच से पहले बतौर टीम अभी भी नाजुक स्थिति में दिखती है।

पहले हाफ में दो गोल की बढ़त पर था पीएसजी

पार्क डेस प्रिंसेज में ब्रेस्ट ने अच्छी शुरुआत की और 34 मिनट तक अपना दबदबा बनाकर रखा। 34वें मिनट में एम्बाप्पे ने गतिरोध तोड़ा। वारेन एमरे के पास पर उन्होंने शक्तिशाली राइट फुटर लगाकर पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीन मिनट बाद ही डेंबेले के पास पर दानिलो परेरा ने एक और गोल कर पीएसजी की बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर से पहले पीएसजी के पास बढ़त 3-0 करने का मौका था, लेकिन एम्बाप्पे की चिप क्रासबार से टकराकर बाहर निकल गई। दूसरे हाफ में ब्रेस्ट ने वापसी की और 65वें मिनट में स्टीव मोनी के गोल की बदौलत स्कोर 1-2 कर दिया। हालांकि, ब्रेस्ट गति को बनाकर नहीं रख पाया और 69वें मिनट में एम्बाप्पे को गिराने के कारण लिलियन ब्रेसियर को लाल कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया।

लियोन भी अंतिम-8 में

पीएसजी ने मैच पर पकड़ बनाकर रखी और स्टापेज समय में गोंजालो रामोस ने गोलकर पीएसजी की जीत 3-1 से पक्की कर दी। वहीं सात बार के फ्रेंच चैंपियन लियोन ने भी लिली को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button