New Jersey Will Host Final Of Fifa World Cup 2026, Tournament Will Start With Match In Mexico City – Amar Ujala Hindi News Live
मेटलाइफ स्टेडियम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फीफा ने रविवार को घोषणा की कि 2026 फुटबॉल विश्व कप का फाइनल न्यूयॉर्क/न्यूजर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 11 जून को मेक्सिको सिटी के प्रतिष्ठित एज्टेका स्टेडियम में मैच के साथ शुरू होगी और खिताबी मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क को फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए डलास से मजबूत चुनौती मिली। फीफा विश्व कप 2026 48 टीमों के बीच खेला जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको इस टूर्नामेंट के सह मेजबान हैं।