Sports

India Defeated Pakistan 4-0 In Davis Cup Defeated For The Eighth Time Made Place In World Group-1 – Amar Ujala Hindi News Live

India defeated Pakistan 4-0 in Davis Cup defeated for the eighth time made place in World Group-1

इस्लामाबाद में भारत की टेनिस टीम
– फोटो : PTI

विस्तार


साठ साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची भारतीय डेविस कप टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 4-0 की बढ़त बनाकर विश्व ग्रुप-1 में जगह सुनिश्चित कर ली है। रविवार को खेले गए युगल मुकाबले में युकी भांबरी और साकेत मायनेनी ने जीत हासिल की और उसके बाद निकी पूनाचा ने डेविस कप में अपने पहले मैच में विजय हासिल की। इससे पहले शनिवार को रामकुमार और श्रीराम एन बालाजी ने अपने एकल मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त दिला दी थी। 

भारत की भांबरी और मायनेनी की जोड़ी ने मुजामिल मुर्तजा और अकील खान की जोड़ी को 6-2, 7-6 (5) से हराया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बरकत उल्लाह की जगह अनुभवी अकील खान को उतारा था ताकि करो या मरो के मुकाबले में उम्मीदें कायम रखी जा सके लेकिन पाकिस्तान की सारी कोशिशें धरी रह गईं। युगल रबर जीतने के साथ भारत ने 3-0 से टाई में निर्णायक बढ़त बना ली थी। 

नहीं हुआ पांचवां मुकाबला

भांबरी और दमदार सर्विस करने वाले मायनेनी ने मैच में अपना दबदबा रखा। दोनों टीमों के खेल के स्तर में अंतर साफ नजर आ रहा था। मेजबान खिलाड़ियों को मायनेनी की ताकतवर सर्विस का सामना करने में ही परेशानी हो रही थी। मायनेनी ने अपनी सर्विस पर कोई अंक नहीं गंवाया। नेट पर भी उनका खेल अच्छा रहा। भारतीय खिलाड़ियों खासकर भांबरी के रिटर्न अच्छे रहे।

उलट एकल औपचारिक रह गया था। भारतीय टीम ने 28 साल के पूनाचा को उतारा जिन्होंने मोहम्मद शोएब को 6-3, 6-4 से हराया। पांचवां मुकाबला खेला ही नहीं गया। शोएब को सर्विस में दिक्कत आ रही थी। हालांकि उनका बैकहैंड अच्छा था जिसे पूनाचा ने भांप लिया था जिसके कारण उनके बैकहैंड पर गेंद नहीं दी। पाकिस्तान खिलाड़ी ने बेजा गलतियां भी कीं।

भारत की लगातार 8वीं जीत

भारत की पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत है। अब भारत सितंबर में विश्व ग्रुप-1 में खेलेगा जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में ही रहेगी। भारतीय टीम ने मुश्किल हालात के अनुरूप अपने को ढाला और कड़ी सुरक्षा में खिलाड़ियों की मैदान से बाहर सीमित गतिविधियों का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था कर रखी थी जिससे ऐतिहासिक दौरे में किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। भारतीय कप्तान जीशान अली ने कहा कि पीटीएफ की सभी व्यवस्थाएं अच्छी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button