Sumit Nagal Will Lead The Indian Challenge In Chennai Open, Had Created History In Australia Open – Amar Ujala Hindi News Live
सुमित नागल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 100 टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई सुमित नागल करेंगे। विश्व में 121वीं रैकिंग के सुमित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में 31वीं वरीय कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को हराया था।
उनके अलावा रामकुमार रामानाथन और शशिकुमार मुकुंद भी खेलेंगे। दोनों को वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है। इटली के ल्यूका नार्डी को शीर्ष वरीयता दी गई है।
युगल में अर्जुन खाडे और जीवन नेदुनचेझियन को शीर्ष वरीयता मिली है। चैलेंजर सीरीज के तहत अगले तीन टूर्नामेंट बंगलूरू, पुणे और दिल्ली में खेले जाएंगे।
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में इतिहास रचा था। वह 1989 के बाद से ऑस्ट्रेलियन ओपन में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए थे। नागल ने पहले दौर में कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक को 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से हराया था। हालांकि, दूसरे दौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।