Sports

Cristiano Ronaldo Will Not Face Lionel Messi, Al Nassr Star Out Of Season Cup Match Against Inter Miami – Amar Ujala Hindi News Live

Cristiano Ronaldo will not face Lionel Messi, Al Nassr star out of season cup match against Inter Miami

लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब एक दूसरे के आमने सामने नहीं आएंगे। फैंस करीब दो दशक से चली आ रही प्रतिद्वंद्वीता का मजा सऊदी अरब में अब नहीं देख पाएंगे। दरअसल, अमेरिका की मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) की टीम इंटर मियामी और सऊदी प्रो लीग की टीम अल-नस्र एफसी के बीच सीजन कप का मुकाबला होने वाला था। मेसी इंटर मियामी और रोनाल्डो अल नस्र के लिए खेलते हैं। 

अल-नस्र सुपरस्टार चोट के कारण रियाद सीजन कप अल-नस्र बनाम इंटर मियामी मैच से बाहर हो गए हैं। इससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। इसका मतलब है, जिस मैच को दो दिग्गजों के बीच बड़े मुकाबले के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था, उसे अब फैंस नहीं देख पाएंगे। यह मुकाबला एक फरवरी को होने वाला था। अल नस्र के क्लब मैनेजर लुईस कास्त्रो ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा- हम मेसी बनाम रोनाल्डो मैच नहीं देखेंगे। वह फिट होने की कगार पर हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह टीम के साथ फिर से जुड़ सकते हैं। वह मैच से अनुपस्थित रहेंगे।

इंटर मियामी की टीम एमएलएस के नए सीजन से पहले सऊदी अरब का दौरा कर रही है। वहां वह रियाद सीजन कप में खेल रही है। इंटर मियामी और अल नस्र के अलावा अल हिलाल की टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है। अल हिलाल में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर हैं। हालांकि, वह लंबे समय से चोटिल हैं। अल नस्र और इंटर मियामी का मैच रियाद के किंगडन एरीना में आयोजित होगा।

मेसी बनाम रोनाल्डो रिकॉर्ड

मेसी और रोनाल्डो ने अपने करियर में 35 बार एक-दूसरे का सामना किया है। इस दौरान मेसी की टीम 16 बार जीती है। रोनाल्डो की टीम को 10 बार जीत मिली है। नौ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में मेसी ने 21 गोल किए हैं। उन्होंने 12 गोल असिस्ट भी किए हैं। वहीं, रोनाल्डो ने 20 गोल दागे हैं और एक गोल असिस्ट किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button