Sports

Who Is Rameshbabu Praggnanandhaa Finance Minister Nirmala Sitharaman Spoke About Him In Budget 2024 Speech – Amar Ujala Hindi News Live

Who is Rameshbabu Praggnanandhaa Finance minister nirmala sitharaman spoke about him in budget 2024 speech

प्रगनाननंदा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में शतरंज के स्टार खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनाननंदा का भी जिक्र किया। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि मौजूदा समय में देश में 80 से ज्यादा ग्रैंडमास्टर हैं। (भारत में कुल 84 ग्रैंडमास्टर हैं, इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं) प्रगनाननंदा ने विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को कई बार हराकर सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले चेस विश्व कप के फाइनल में भी उन्होंने कार्लसन को कड़ी टक्कर दी थी। वह इससे पहले भी कार्लसन को हराने की वजह से चर्चा में आए थे। आइए जानते हैं रमेशबाबू प्रगनाननंदा कौन हैं और शतरंज की दुनिया में अब तक उनका सफर कैसा रहा है।

प्रगनाननंदा 12 साल की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर बन गए थे। उनका जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई में हुआ था। वह तीन साल उम्र में ही शतरंज से जुड़ गए थे। प्रगनाननंदा के पिता रमेशबाबू बैंक में करते हैं। उन्होंने पोलियो से ग्रसित होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण किया। प्रगनाननंदा की बड़ी बहन वैशाली को भी यह खेल पसंद था और उन्हें देखकर ही प्रज्ञानानंद ने शतरंज खेलना शुरू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button