Paris Olympics: Vishnu Qualifies For The Olympics For The Second Consecutive Time, Becomes 1st Indian Sailor – Amar Ujala Hindi News Live
विष्णु
– फोटो : PTI
विस्तार
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विष्णु सरवनन लगातार दो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय सेलर (पाल नौकायन खिलाड़ी) बने। उन्होंने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिए जगह बनाई।
मुंबई स्थित सेना नौकायन नोड में सूबेदार 24 साल के सरवनन ने यहां आईएलसीए-सात विश्व चैंपियनशिप में 152 प्रतिभागियों के बीच 26वें स्थान पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। ओलंपिक का आयोजन इस साल फ्रांस के पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।
सरवनन एशियाई देशों के खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। उन्होंने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सिंगापुर के खिलाड़ी को पछाड़ा। सरवनन का कुल स्कोर 174 रहा। मानक नियमों के अनुसार, इसमें से 49 के उनके न्यूनतम स्कोर को हटा दिया गया जिससे उनका नेट स्कोर 125 रहा। विष्णु 2019 अंडर-21 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं।