Sports

Al Hilal Vs Inter Miami Despite Lionel Messi Goal Inter Miami Did Not Win Saudi Arabian Club Al Hilal Defeated – Amar Ujala Hindi News Live

Al Hilal vs Inter Miami Despite Lionel Messi goal Inter Miami did not win Saudi Arabian club Al Hilal defeated

अल हिलाल बनाम इंटर मियामी
– फोटो : Al Hilal/Inter Miami/X

विस्तार


सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल ने बीते वर्ष लियोनल मेसी को अपने साथ जोड़ने के लिए जोर लगा दिया था। उसने मेसी के लिए अपने खजाने का मुंह पूरी तरह खोल दिया था, लेकिन मेसी ने अल हिलाल से जुडऩे की बजाय अमेरिकी क्लब इंटर मियामी से जुडऩा बेहतर समझा। उसी अल हिलाल क्लब ने मेसी के नए क्लब इंटर मियामी को 4-3 से पराजित कर दिया। 

मेसी की मौजूदगी और उनका गोल भी इंटर मियामी की हार नहीं बचा सके। इंटर मियामी इस वक्त सऊदी अरब के दौरे पर है, जहां उसे दो मैच खेलने हैं। अब गुरुवार को मियामी का मुकाबला क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब अल नासेर से होगा, जिस पर सबकी निगाहे हैं।

सुआरेज ने भी किया गोल

मेसी ने इंटर के लिए दूसरे हाफ में पेनाल्टी के जरिए गोल किया, लेकिन 88वें मिनट में मैल्कम ने अल हिलाल के लिए विजयी गोल किया। फुल्हम और न्यूकैसल के पूर्व स्ट्राइकर अलेक्जेंडर मित्रोविच ने अल हिलाल को 10वें मिनट में ही बढ़त दिला दी। तीन मिनट बाद अब्दुल्ला अल हमदान ने इस बढ़त को 2-0 कर दिया। मियामी के एक अन्य सुपरस्टार उरुग्वे के लुई सुआरेज ने स्कोर 1-2 किया, लेकिन माइकल ने 44वें मिनट में अल हिलाल की बढ़त फिर 3-1 कर दी। दूसरे हाफ में मेसी ने 54वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-3 किया। इसके बाद डेविड रुइज ने गोल कर मियामी को 3-3 की बराबरी दिला दी, लेकिन अंतिम क्षणों में मैल्कम ने गोल कर अल हिलाल की जीत पक्की कर दी।

हांगकांग, जापान में भी खेलेंगे मेसी

मेसी बीते वर्ष सत्र के बीच में मियामी से जुड़े और उन्होंने क्लब को लीग्स कप में भी जीत दिलाई। यह मेसी का मियामी के लिए पहला पूर्ण सत्र होगा। इसी की तैयारियों के लिए डेविड बेकहम के स्वामित्व वाले क्लब ने सऊदी अरब के साथ हांगकांग और जापान के दौरे को चुना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button