Top News

तेलंगाना में गरजे अमित शाह:’भ्रष्ट बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू’, केंद्रीय मंत्री का Kcr पर हमला – Union Home Minister Amit Shah At Sankalp Sabha At Chevella Telangana Slams Brs Kcr Latest News Update

Union Home Minister Amit Shah at Sankalp Sabha at Chevella Telangana Slams BRS KCR Latest News Update

Amit Shah
– फोटो : ANI

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने हैदराबाद के पास रंगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अभी-अभी हमारे बंदी संजय को KCR ने जेल में डाल दिया। उनको लगता है कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं। KCR कान खोल कर सुन लो यहां एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है। हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं।

‘संकल्प सभा’ में केसीआर को घेरा

चेवेल्ला में ‘संकल्प सभा’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोगों का ध्यान हटाने के लिए उन्होंने टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) को बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) बना दिया। सीएम केसीआर को पता होना चाहिए कि यह तेलंगाना में उनका अंत है। वह भारत के प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button