Sports

Australian Open 2024 Mens Doubles Final Score Bopanna-ebden Vs Bolelli-vavassori Tennis Result – Amar Ujala Hindi News Live

Australian Open 2024 Mens Doubles Final Score Bopanna-Ebden vs Bolelli-Vavassori Tennis Result

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी का सामना इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी से हो रहा है। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी पहली बार इस खिताब को जीतने उतरी है। दोनों ने टाइब्रेकर तक चले पहले सेट को 7-6 (7-0) से अपने नाम किया। अब दूसरा सेट जीतते ही वह खिताब अपने नाम कर लेंगे।

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया। बोपन्ना अगर खिताब जीतते हैं तो वह ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बन सकते हैं।

रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के युगल स्पर्धा में 61वां मैच होगा। वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं। बोपन्ना अगर जीत जाते हैं तो वह अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे। बोपन्ना 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

बोपन्ना और एबडेन का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सफर

राउंड किस जोड़ी को हराया जीत का अंतर
पहला जेम्स डकवर्थ (ऑस्ट्रेलिया) – मार्क पोल्मैन्स (ऑस्ट्रेलिया) 7-6(5), 4-6, 7-6(2)
दूसरा जॉन मिलमैन (ऑस्ट्रेलिया) – एडवर्ड विंटर (ऑस्ट्रेलिया) 6-2, 6-4
तीसरा वेस्ली कोहलॉफ (नीदरलैंड्स) – निकोला मेक्टिक (क्रोएशिया) 7-6(8), 7-6(4)
क्वार्टर फाइनल मैक्सिमो गोंजालेज (अर्जेंटीना) – आंद्रेस मोलटेनी (अर्जेंटीना) 6-4, 7-6(5)
सेमी फाइनल तोमास माचाक (चेक गणराज्य) – झिझेन झांग (चीन) 6-3, 3-6, 7-6(7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button