Sports

Khelo India Youth Games: Twin Sisters Together Won Gold And Silver, Adrian Won Gold In Shooting – Amar Ujala Hindi News Live

Khelo India Youth Games: Twin sisters together won gold and silver, Adrian won gold in shooting

खेलो यूथ इंडिया गेम्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तमिलनाडु की जुड़वां बहनों ने एक साथ दौड़ते हुए 800 मीटर का स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया। एंसलिन ने 2.11.36 मिनट का के समय के साथ स्वर्ण जीता, वहीं ऐक्सलिन ने उनसे पीछे रहते हुए रजत जीता।

शूटिंग में लंदन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले शूटर जयदीप कर्माकर के पुत्र पश्चिम बंगाल के एड्रियन कर्माकर ने लगातार दूसरे वर्ष 50 मीटर थ्री पोजीशन का स्वर्ण अपने नाम किया। एड्रियन ने फाइनल में 450.1 का स्कोर तक तमिलनाडु के हितेश को हराया।

10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा की सुरुचि फोगाट ने अंतिम निशाने पर अपनी ही साथी लक्षिता को परास्त कर स्वर्ण जीता। दिल्ली की साइना भरवानी तीसरे स्थान पर रहीं। लक्षिता .2 से आगे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने अंतिम निशाना नौ का लगाया और सुरुचि ने 9.7 का निशाना लगाकर स्वर्ण जीत लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button