Sports

Indonesia Masters: Lakshya And Kiran In Second Round, Prannoy And Srikanth Out – Amar Ujala Hindi News Live

Indonesia Masters: Lakshya and Kiran in second round, Prannoy and Srikanth out

लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं, स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गए।

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने चीन के वेंग होंग यांग से मलयेशिया ओपन के पहले दौर में मिली हार का बदला चुकता किया। उन्होंने चीन के खिलाड़ी पर 24-22, 21-15 से जीत हासिल की। 2022 ओडिशा ओपन और 2023 डेनमार्क मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीतने वाले 23 साल के जॉर्ज ने पहले दौर में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21, 21-16, 21-19 से शिकस्त दी।

जॉर्ज ने मंगलवार को दो जीत दर्ज करने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। अब जॉर्ज की भिड़ंत चीन के लु गुआंग जू से होगी। सेन का सामना अगले दौर में डेनमार्क के मलयेशिया ओपन विजेता एंडर्स एंटोनसेन या इंडोनेशिया के चिको औरा ड्वी वारडोयो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पहले दौर में सिंगापुर के पूर्व विश्व विजेता लोह कीन यिऊ से 18-21, 21-19, 10-21 से हार गए।

इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय मलयेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गए थे। प्रणय (31 वर्ष) ने पिछले साल एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने मलयेशिया के 10वीं रैंकिंग के ली जि जिया को कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 14-21, 11-21 से हार गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button