Australian Open: Zverev Defeats Alcaraz, Alexander Will Face Medvedev In The Semi-finals – Amar Ujala Hindi News Live
एलेक्जेंडर ज्वेरेव
– फोटो : यूएस ओपन
विस्तार
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल में दूसरे वरीय कार्लोस अल्कारेज को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर कर दिया। ज्वेरेव ने यह मैच में चार सेटों में 6-1, 6-3, 6-7(2), 6-4 जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की जहां उनका सामना दानिल मेदवेदेव से होगा। वहीं, मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज को करीब साढे चार घंटे तक चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर चार साल में तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस मैराथन मुकाबले में मेदवेदेव ने हुरकाज की वापसी के हर प्रयास को नाकाम कर दिया। अमेरिकी ओपन 2021 चैंपियन मेदवेदेव दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रह चुके हैं।
पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में यास्त्रेम्स्का : इससे पहले यूक्रेन की डायना यास्त्रेम्स्का ने लिंडा नोस्कोवा को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-चार में पहुंची हैं। यूक्रेन की 93वीं रैंकवाली डायना ने क्वालिफायर के जरिये मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। अब वह 12वीं रैंकिंग वाली झेंग किंवेन या अन्ना कालिंस्काया से खेलेंगी। वह 1978 में क्रिस्टीन स्टोरी के बाद ओपन युग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी क्वालिफायर हैं। नोस्कोवा ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को मात दी थी।