India Vs Syria Afc Asian Cup Highlights: Ind Vs Syr Football Match Results – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एएफसी एशियन कप में मंगलवार (23 जनवरी) को भारतीय फुटबॉल टीम सीरिया के खिलाफ हार गई। टीम का ग्रुप में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला था। सीरिया ने उसे 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वह ग्रुप-बी में सबसे नीचे चौथे स्थान पर रही। टीम इंडिया को एक भी जीत नहीं मिली। सीरिया के लिए मैच का इकलौता गोल उमर खरिबीन ने किया।
भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए विश्व की 91 नंबर की टीम सीरिया को हर हाल में हराना था। ड्रॉ और हार के साथ 102 रैकिंग वाले भारत की टूर्नामेंट से विदाई हो जाती। जिसका डर था वही हुआ। टीम इंडिया मैच में हार गई। प्रशंसकों के लिए सबसे दुख की बात यह रही कि टीम टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर सकी।
भारत के खिलाफ हुए छह गोल
सभी ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें को अंतिम-16 में प्रवेश मिलेगा, जबकि ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली श्रेष्ठ चार टीमें भी अंतिम-16 में प्रवेश करेंगी। तीन मैचों में छह गोल खाने वाली भारतीय टीम का गोल औसत बेहद खराब रहा। भारत टीम सीरिया को अब तक तीन बार हरा चुकी है। उसने 2007, 2009 और 2012 में इस टीम के खिलाफ नेहरू कप में जीत हासिल की थी। 2019 में इंटरकांटिनेंटल कप में दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ था। इस बार उम्मीद थी कि टीम इंडिया चमत्कार करेगी, लेकिन निराशा हाथ लगी।
दोनों टीमों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में सीरिया ने उज्बेकिस्तान से 0-0 से ड्रॉ खेला और ऑस्ट्रेलिया से उसे 0-1 से हार मिली। वहीं, भारत को उसने 1-0 से हराया। दूसरी ओर, भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। उज्बेकिस्तान ने उसे 3-0 से परास्त कर दिया था। आखिरी मैच में सीरिया के खिलाफ शिकस्त मिली।