Paris Olympics 2024: India Gets Tough Pool, Along With Gold Medal Winners Belgium, Australia And Argentina – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस वर्ष होने वाले पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के लिए कड़ा जोर लगाना होगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने रविवार की रात पेरिस ओलंपिक के पूल आवंटित कर दिए, जिसमें भारत को विश्व नंबर दो, गत ओलंपिक विजेता बेल्जियम, टोक्यो में रजत पदक जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया, रियो ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना के साथ पूल बी में रखा गया है। पूल की अन्य दो टीमें मजबूत न्यूजीलैंड और आयरलैंड हैं।
पुरुष हॉकी में एकमात्र एशियाई टीम भारत
हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम इस वक्त विश्व में नंबर तीन के स्थान पर है। उससे ऊपर नीदरलैंड और बेल्जियम है। आठ ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले भारत को हमेशा ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के साथ जीतने में दिक्कत आई है। वहीं पूल ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन, द. अफ्रीका और मेजबान फ्रांस को जगह दी गई है। इस वर्ष ओलंपिक में खेलने वाली 12 टीमों में भारत एकमात्र एशियाई टीम है। एफआईएच ने रविवार को ओलंपिक हॉकी क्वालिफायर समाप्त होने के बाद पूल आवंटित किए।
महिला टीम नहीं कर पाई है क्वालिफाई
भारतीय महिला हॉकी टीम रांची में हुए ओलंपिक क्वालिफायर में पेरिस का टिकट हासिल नहीं कर सकी। उसे जापान के हाथों तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में 0-1 से हारना पड़ा। पूलों का आवंटन विश्व रैंकिंग के हिसाब से किया गया है। ओलंपिक में दोनों पूल में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे। इस दौरान हॉकी मुकाबले 27 जुलाई से नौ अगस्त तक होंगे।
पाकिस्तान फिर नहीं हासिल कर पाया ओलंपिक टिकट
आठ बार की ओलंपिक पदक विजेता (तीन स्वर्ण) पाकिस्तानी पुरुष हॉकी टीम एक बार फिर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। ओलंपिक क्वालिफायर में उसे तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष तीन पर रहने वाली टीमों को ओलंपिक का टिकट मिलना था। यह लगातार तीसरा मौका है जब पाकिस्तानी टीम ओलंपिक में नहीं होगी। 2012 के लंदन ओलंपिक में पाकिस्तान अंतिम बार खेला था, जहां उसे सातवां स्थान मिला था।