Sports

Novak Djokovic Reaches Quarter-finals Of Australian Open Equals Roger Federer Record Stefanos Tsitsipas Out – Amar Ujala Hindi News Live

NOVAK Djokovic reaches quarter-finals of Australian Open equals Roger Federer record Stefanos Tsitsipas out

नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने चौथे दौर में एड्रियन मैनारिनो को सीधे सेटों में 6-0, 6-0, 6-3 से हराया। जोकोविच 58वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की। दस बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोकोविच ने 31 विनर्स लगाए और एक घंटा और 44 मिनट में जीत हासिल की।

छत्तीस साल के जोकोविच ने मैनारिनो पर लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। 25वें ग्रैंडस्लैम का लक्ष्य लेकर उतरे जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार पहुंचे हैं। वह खिताब से बस तीन जीत दूर रह गए हैं। अब उनका सामना 12वें नंबर के टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने पिछले साल के उपविजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 7-6, 5-7, 6-3, 6-3 से हराया। फ्रिट्ज की यह किसी ग्रैंडस्लैम में शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल किसी प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत है।

रुबलेव ने मिनौर को किया बाहर

आंद्रे रूबलेव ने दुनिया के नंबर दस एलेक्स डि मिनौर को पांच सेटों में 6-4, 6-7(5), 6-7(4), 6-3, 6-0 से दसवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनकी कोशिश पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने की होगी। यह टूर पर उनकी 300वीं जीत रही। अब उनके सामने यानिक सिनर की चुनौती होगी।

सबालेंका और कोको भी अंतिम आठ में

महिला वर्ग में पिछली बार यहां खिताब जीतने वालीं दुनिया में नंबर दो सबालेंका ने अमांदा एनिसिमोवा को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अमेरिका की 19 साल की कोको मैग्दलीना फ्रेच को 6-1, 6-2 से पराजित किया। एनिसिमोवा ने इससे पहले पिछली पांच में से चार भिड़ंत सबालेंका के खिलाफ जीती थी लेकिन इस बार बेलारूसी खिलाड़ी के शॉटों का उनके पास जवाब नहीं था। सबालेका ने मैच में 18 विनर्स लगाए। पहले सेट में 4-1 के स्कोर पर हल्की बारिश के कारण सबालेंका की लय थोड़ी टूटी लेकिन उन्होंने जल्द ही खेल पर फिर से नियंत्रण बना लिया। अब सबालेंका की टक्कर 16 साल की मीरा आंद्रिवा और दुनिया की नंबर-9 बारबोरा क्रैजिसकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।

कोको कर रहीं पापा की सीख पर अमल

19 साल की अमेरिकी कोको गॉफ ने सितंबर में यूएस ओपन जीता था। वह अपने खेल के अलावा अन्य कारणों से भी सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने शूज पर कई संदेश लिखे हैं, उनमें से एक यह भी है कि आप अपने रैकेट से दुनिया बदल सकते हो। यह बात कभी कोको के पापा ने उनसे कही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button