Asian Shooting: Gurjot And Reza Won Bronze, Eight Medals In India’s Bag – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय शूटिंग टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
19 वर्षीय रेजा ढिल्लों ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को अपना तीसरा पदक जीता। उन्होंने गुरजोत खंगूड़ा के साथ मिलकर स्कीट की मिश्रित स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। इससे पहले उन्होंने महिला स्कीट में रजत जीतकर देश को एक और ओलंपिक कोटा दिलाया था। साथ ही उन्होंने टीम का स्वर्ण भी जीता था। भारत ने इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते।
भारतीय शूटर पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहे। रेजा के अलावा इस चैंपियनशिप में पुरुषों की स्कीट में अनंतजीत सिंह नरूका ने रजत पदक जीतकर देश को ओलंपिक कोटा दिलाया था। भारतीय शूटर अब तक रिकॉर्ड 19 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। रेजा और गुरजोत ने रविवार को कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी और एमान अल शमा को 41-39 से हराकर कांस्य जीता। इन दोनों शूटरों ने 150 में से 138 का स्कोर किया था।