Sports

Australian Open: 19 Year Old Noskova Upset World No. 1 Swiatek, Balaji-victor Pair Also Loses – Amar Ujala Hindi News Live

Australian Open: 19 year old Noskova upset world No. 1 Swiatek, Balaji-Victor pair also loses

इगा स्वियातेक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक शनिवार को तीसरे दौर के संघर्षपूर्ण मैच में विश्व में 50वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा नोसकोवा से हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। चेक गणराज्य की खिलाड़ी नोसकोवा ने पोलैंड की स्वियातेक को 3-6, 6-3, 6-4 से पराजित करके टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने जेलेना ओस्तापेंको का 6-1, 7-5 से हराकर सातवीं बार प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। अब उनकी टक्कर यूक्रेन की क्वालिफायर डायना येस्त्रेमस्का से होगी, जिन्होंने 27वीं रैंकिंग की एमा नवारो को 6-2, 2-6, 6-1 से हराया।

पुरुष वर्ग में दुनिया के दूसरे नंबर के स्पेन के कार्लोस अल्कारेज तीसरे दौर के अपने प्रतिद्वंद्वी शेंग जूनचेंग के मैच से रिटायर होने के कारण चौथे दौर में पहुंच गए। जब शेंग ने मैच छोड़ा तब अल्कारेज 6-1, 6-1, 1-0 से बढ़त पर थे। अल्कारेज की टक्कर सर्बिया के मियोमीर केकोमैनोविच से होगी, जिन्होंने पिछले वर्ष सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टॉमी पाल को 6-4, 3-6, 2-6, 7-6 (7), 6-0 से हराया था। इसके अलावा हुबर्ट हरकेज ने यूगो हमबर्ट को 3-6, 6-1, 7-6 (4), 6-3 से पराजित कर लगातार दूसरी बार चौथे दौर में प्रवेश किया है।

इगा का 18 मैचों से चल रहा अभियान थमा

चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। दूसरी तरफ 19 वर्ष की नोसकोवा पहली बार इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं। स्वियातेक ने पहले दो दौर में 2020 की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2022 की फाइनलिस्ट डेनियल कोलिंस को हराया था। तीसरे दौर में हार से उनका पिछले साल सितंबर से 18 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। चेक गणराज्य की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद स्वियातेक की लय गड़बड़ा गई। 

नोसकोवा ने दूसरे सेट के सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद अगले 12 में से 11 अंक हासिल किए और मैच को बराबरी पर ला दिया। नोसकोवा ने इसके बाद भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने लगातार चार अंक जीते और ऐस लगाकर मैच प्वाइंट हासिल किया। स्वियातेक का फोरहैंड बाहर जाने से उन्होंने मैच अपने नाम किया। पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहीं नोसकोवा की टक्कर अब एलिना स्वितोलिना से होगी जिन्होंने विक्टोरिजा गोलूबिज को 6-3, 6-2 से हराया।

दो घंटे बीस मिनट में नोसकोवा ने शीर्ष वरीय स्वियातेक के खिलाफ जीत हासिल की। यह 1979 के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शुरुआती दौर में बाहर होने का मामला है। तब वर्जिनिया रुजिकिसी को पहले दार में मैरी सायेर ने हराया था। वर्ष 1988 में जब टूर्नामेंट 128 खिलाड़ियों का ड्रॉ बना, उसके बाद से यह पहला मौका है कि जब शीर्ष वरीय चौथे दौर में नहीं पहुंचा।

बालाजी-विक्टर की जोड़ी दूसरे दौर में हारी

भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके रोमानियाई जोड़ीदार विक्टर वलाड कोर्निया को पुरुष युगल के दूसरे दौर में अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पैविच के हाथों 3-6,3-6 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दौर में बालाजी और कोर्निया ने मैटियो और आंद्रिया की इटालियन जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया था। यह दूसरी बार है कि जब बालाजी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे। वह पिछली बार भी हमवतन जीवन नेंदूनचेझियन के साथ ऐसा करने में सफल रहे थे। यह ओवरऑल तीसरी बार है जब बालाजी किसी ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से आगे बढ़ने में सफल रहे। वह 2018 में हमवतन विष्णुवर्धन के साथ विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button