Sports

Australian Open Novak Djokovic 31st Successive Win Equals Roger Federer Special Record Rohan Bopanna Also Won – Amar Ujala Hindi News Live

Australian Open Novak Djokovic 31st successive win equals Roger Federer special record Rohan Bopanna also won

रोहन बोपन्ना और नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने शुक्रवार (19 जनवरी) को तीसरे दौर के मैच में अर्जेंटीना के टॉमस एचेवेरी को 6-3, 6-3, 7-6 (7-2) के अंतर से हरा दिया। सर्बिया के जोकोविच ने इस मैच को दो घंटे 28 मिनट में अपने नाम कर लिया। एचेवेरी ने पहले दौर में ब्रिटेन के एंडी मरे और दूसरे दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को हराकर सनसनी फैला दी थी, लेकिन वह जोकोविच का सामना नहीं कर पाए।

दूसरी ओर, भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी है। दोनों ने दूसरे राउंड के मैच को आसानी से जीत लिया। बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन और एडवार्ड विंटर की जोड़ी को हरा दिया। बोपन्ना और एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मैच को 6-2-6-4 से अपने नाम किया। बोपन्ना ने इससे पहले दूसरे दौर में में करियर की 500वीं जीत हासिल की थी।

जोकोविच ने की फेडरर की बराबरी

कोविच ने चौथे दौर में पहुंचने के साथ ही स्विट्जरलैंड के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।। पिछले 45 वर्षों में केवल दो खिलाड़ी ही 36 साल की उम्र के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच पाए हैं। पहले फेडरर ने ऐसा किया था। अब जोकोविच इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फेडरर ने 36 साल की उम्र के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। उन्होंने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

नोवाक ने यह खास उपलब्धि भी हासिल की

 नोवाक की नजर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीतने पर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 31वीं जीत हासिल की है। ऑप्टा ऐस के अनुसार, वह मोनिका सेलेस के बाद ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम में लगातार 30 से अधिक एकल मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, “यह इस टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और जाहिर तौर पर मैं पूरे मैच के दौरान, खासकर पहले दो सेटों में जिस तरह से खेला उससे मैं खुश हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button