Shooting: High Performance Director Asked Jaspal Rana To Leave Range, Was Watching Manu Bhakar’s Preparation – Amar Ujala Hindi News Live
जसपाल राणा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
विवादों में रहने भारतीय शूटिंग टीम के हाई परफॉरमेंस निदेशक पियरे ब्यूशेंप ने एक और विवाद को हवा दे दी है। शूटर मनु भाकर के कोच और एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक समेत आठ पदक जीतने वाले अर्जुन अवॉर्डी, पद्म श्री शूटर जसपाल राणा ने दावा किया है कि उन्हें ब्यूशेंप ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज से निकल जाने के लिए कहा। जसपाल राणा का कहना है कि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं राष्ट्रमंडल, एशियाई खेल और यूथ ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर के लिए कर्णी सिंह रेंज गए थे।