Australia Open 2024: World Number 3 Rybakina Out After Losing Against Blinkova In Longest Tiebreaker – Amar Ujala Hindi News Live
ब्लिंकोवा और रीबाकिना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गैरवरीय रूस की अन्ना ब्लिंकोवा ने ग्रैंड स्लैम इतिहास के एकल मैच में सबसे लंबे टाईब्रेकर में विश्व नंबर तीन रीबाकिना को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। विश्व रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज ब्लिंकोवा ने गुरुवार को दूसरे दौर के मैच का पहला सेट 6-4 से जीता, जबकि पिछले साल की फाइनलिस्ट रीबाकिना ने इसी स्कोर से दूसरा सेट जीता।
तीसरा सेट 6-6 से बराबर हो गया और मैच टाई-ब्रेक में पहुंचा, जिसे ब्लिंकोवा ने 22-20 से जीत लिया। यह ट्राईब्रेकर 31 मिनट से अधिक समय तक चला। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अनुसार, इसने 38 अंकों के पिछले सबसे लंबे टाई-ब्रेक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।