Australian Open Usa Coco Gauff Reached The Second Round Medvedev Got A Walkover Andy Murray Stan Wawrinka Out – Amar Ujala Hindi News Live
कोको गॉफ, दानिल मेदवेदेव, एंडी मरे, स्टैन वावरिंका।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका की युवा स्टार कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की। उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मीडलोवा को 6-3, 6-0 से हराया। गॉफ ने स्लोवाकिया की खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटा में हरा दिया। 19 वर्षीय गॉफ का अगला मुकाबला हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड से होगा। डोलेहाइड ने शुरुआती दौर में फ्रांस की क्वालीफायर लेओलिया जीनजीन को 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, दो बार की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका पहले ही दौर में बाहर हो गईं। ओसाका को फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया ने 6-4, 7-6 (7-2) से हराया।
पुरुष एकल में रूस के दानिल मेदवेदेव को वॉकओवर मिला। उनके खिलाफ खेलने उतरे फ्रांस के क्वालीफायर टेरेंस एटमाने चोट के कारण मैच के बीच में ही रिटायर हो गए। वह अपना पहला ग्रैंड स्लैम मैच खेल रहे थे। मेदवेदेव मैच रोके जाने के समय 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से आगे थे। एटमाने के आगे जारी नहीं रह पाने के कारण उन्हें वॉकओवर मिल गया। उनका अगला मुकाबला फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी से होगा, जिन्होंने पहले दौर में क्वालीफायर पैट्रिक किप्सन को हराया था।
अगुट को शेल्टन ने हराया
अमेरिका के बेन शेल्टन ने स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-2, 7-6, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें इस मैच को जीतने में 2 घंटे 46 मिनट का समय लगा। शेल्टन का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होना है। क्रिस्टोफर ने चिली के क्रिश्चियन गरिन को 6-3, 5-7, 6-4, 1-6, 5-7 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
मरे और वावरिंका बाहर
पांच बार के उपविजेता एंडी मरे और 2014 के चैंपियन स्टैन वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन दोनों अनुभवी जोड़ी सोमवार को पहले दौर में ही बाहर हो गईं। मरे अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एटचेवेरी से 6-4, 6-2, 6-2 से हार गए। वहीं, वावरिंका को 20वीं वरीयता प्राप्त एड्रियन मन्नारिनो ने शिकस्त दी। मन्नारिनो ने यह मैच 6-4, 3-6, 5-7, 6-3, 6-0 से जीत लिया।