Sports

Ind Vs Aus, Asian Cup: ‘storm Is Coming’, Coach Stimac Warns Team India Before The Match Against Australia – Amar Ujala Hindi News Live

IND vs AUS, Asian Cup: 'Storm is coming', coach Stimac warns Team India before the match against Australia

इगोर स्टिमैक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने अपने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले चेतावनी दी है। टीम इंडिया और मजबूत टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को एशियाई कप में मुकाबला खेला जाएगा। स्टिमैक ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि तूफान आने वाला है। ग्राहम अर्नोल्ड की ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। खासतौर पर सेट पीस से वह किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। स्कॉटलैंड में जन्मे डिफेंडर हैरी सौतर, जो कि 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 गोल कर चुके हैं, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होंगे। 

स्टिमैक ने शुक्रवार को दोहा में कहा, ‘यह हमारे लिए काफी मुश्किल मैच होगा क्योंकि हम सभी ऑस्ट्रेलिया की ताकत के बारे में जानते हैं।’ यह पूछने पर कि भारत डेड बॉल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया का सामना कैसे करेगा, क्रोएशिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जाहिर तौर पर सेट पीस में विकेट नहीं गंवाकर’। वेस्ट हैम और डर्बी के पूर्व डिफेंडर स्टिमैक ने कहा- वे बहुत व्यावहारिक फुटबॉल खेलते हैं। इस बात पर जोर देते हैं कि उनकी ताकत क्या है। फ्लैंक पर आना, बॉक्स में कई गेंदें डालना और  ताकत के साथ हमला करना ऑस्ट्रेलियाई टीम की खासियत है।

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनकी ओर से तूफान आ रहा है। हमें ऐसी स्थितियों का बचाव करने और खुद को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का एक तरीका खोजने की जरूरत है। सबसे पहले हमें फ्लैंक को तितरबितर होने से रोकना होगा। अगर यह संभव नहीं हुआ तो हमें अपने बॉक्स में आने वाले क्रॉस को रोकने के लिए सब कुछ करने की जरूरत होगी। स्टिमैक ने कहा कि उनकी टीम नतीजों की कीमत पर भी अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहेगी क्योंकि उन्होंने भारत की कमान संभालने के करीब पांच साल के दौरान फुटबॉल की संस्कृति को मजबूत करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा, ‘हम मैदान पर फुटबॉल का लुत्फ उठाने की कोशिश करेंगे जैसा कि हमने पिछले चार साल में किया। अगर इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हार मिलती है तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी पिच पर अपना सब कुछ झोंक देंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button