Sports

Golf: Indian Golfer Avani Finished Joint Second In Australia Masters, Just Four Shots Behind Leon Higo – Amar Ujala Hindi News Live

Golf: Indian golfer Avani finished joint second in Australia Masters, just four shots behind Leon Higo

अवनि
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की गोल्फर अवनि प्रशांत यहां ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स के तीसरे कड़े राउंड के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दो अन्य गोल्फरों के साथ उनका स्कोर 3 अंडर 143 है। वह शीर्ष पर चल रहीं लियोन हिगो से चार शॉट पीछे हैं।

हिगो ने तीसरे दौर में तीन अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर है। दुनिया में 50वें नंबर की गोल्फर और यहां खिताब के दावेदारों में शामिल अवनि ने 77 का शाॅट खेला।

अविन के साथ फिलिपीन की रियाने मैलेक्सी हैं जो तीसरे से संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। उनके साथ ही जापान की निको इतो हैं। कुल मिलाकर भारतीय गोल्फर ने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन पहले दो दिन शानदार प्रदर्शन के बाद वह तीसरे दिन ज्यादा लय में नहीं दिखीं। शीर्ष 33 में रहने वालीं गोल्फर चौथे और अंतिम दौर में खेलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button