Malaysia Open 2024: Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty Enter Quarter-finals, Kidambi Srikanth Loses – Amar Ujala Hindi News Live
चिराग और सात्विक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलयेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व नंबर दो जोड़ी ने फ्रांस के ल्यूकास कोर्वी और रोनन लेबर को सीधे गेमों में 21-11, 21-18 से हराया। हाल ही में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीतने वाली भारतीय जोड़ी अश्वनी पोनप्पा और तनीषा क्रेस्टो ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं वरीय जापानी जोड़ी वकाना नागाहारा और मायु मात्सुमोतो को 21-19, 13-21, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं किदांबी श्रीकांत को हांगकांग के एनजी का लांग एंगस से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद जीते सात्विक-चिराग
2023 में छह खिताब जीतने वाले सात्विक और चिराग का क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 32 चीनी जोड़ी ही जी टिंग और रेन जियांग यू से सामना होगा। देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न हासिल करने वाली भारतीय जोड़ी ने 11-2 की बढ़त बना ली, लेकिन फ्रेंच जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 11-14 कर दिया। यहां से सात्विक-चिराग ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले गेम जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में फ्रेंच जोड़ी ने सात्विक-चिराग को हैरान करते हुए 11-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने स्कोर 16-16 कर दिया। अंत में 21-18 से गेम जीतकर सात्विक-चिराग ने मैच जीत लिया।
अश्वनी-तनीषा अंतिम 8 में एक और जापानी जोड़ी से भिड़ेंगी
अश्वनी और तनीषा का क्वार्टर फाइनल में अन्य जापानी जोड़ी रिन इवांगा-की नाकानिशी से होगी। इस जीत से दोनों के पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाई करने के अवसर काफी बढ़ गए हैं। विश्व नंबर 24 श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत कर 6-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन यहां से उन्होंने लगातार छह अंक खोए और मैच का पासा पलट गया।