Sports

Shooting Varun Tomar And Esha Singh Seal Olympic Quota Places With 10m Air Pistol Golds At Asian Qualifiers – Amar Ujala Hindi News Live

Shooting Varun Tomar and Esha Singh seal Olympic quota places with 10m air pistol golds at Asian Qualifiers

वरुण तोमर और ईशा सिंह।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को स्वर्णिम प्रदर्शन किया। बागपत के वरुण तोमर और एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में न सिर्फ स्वर्ण पदक जीते बल्कि पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया। इसके साथ ही निशानेबाजों की ओर से पेरिस ओलंपिक के लिए जीते गए कोटा की संख्या 15 हो गई है। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत के 15 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस चैंपियनशिप और और कोटा आने की उम्मीद है, जिससे टोक्यो की रिकॉर्ड संख्या पीछे छूट सकती है।

टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले सौरभ चौधरी के ममेरे भाई वरुण ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 586 का स्कोर किया। ठीक इतना ही स्कोर सौरभ ने टोक्यो में किया था। वरुण ने इस दौरान एक सीरीज 100 में से 100 की भी लगाई। वह क्वालिफाइंग में शीर्ष स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। एशियाड पदक विजेता अर्जुन चीमा (579) ने भी फाइनल में जगह बनाई। उज्ज्वल मलिक (575) फाइनल में तो नहीं पहुंचे, लेकिन तीनों ने मिलकर टीम का स्वर्ण पदक देश को जरूर दिलाया। अर्जुन ने फाइनल में 237.3 का स्कोर रजत पदक जीता।

इस स्कोर को भी जल्द पीछे छोड़ूंगा: वरुण

फाइनल में 20 वर्षीय पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन वरुण की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने बाद में जबरदस्त वापसी करते हुए 239.6 का स्कोर स्वर्ण जीता। वरुण अमर उजाला से कहते हैं कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर जरूर है, लेकिन वह इसे भी जल्द पीछे छोड़ देंगे। वरुण ने सात वर्ष पहले शूटिंग शुरू की थी। वह बताते हैं कि उन्होंने सौरभ को देखकर प्रेरणा ली कि उन्हें भी इस खेल में कुछ अच्छा करना है। उन्होंने शुरुआती दिनों में घर पर ही रेंज लगाकर रात-दिन अभ्यास किया।

रिद्म ने जीता कांस्य

ईशा सिंह ने फाइनल में 243.1 का स्कोर कर स्वर्ण जीता। पाकिस्तान की किश्माला तलत (236.3) के साथ रजत और भारत की ही रिद्म सांगवान ने (214.5) के साथ कांस्य जीता। ईशा, रिद्म, सुरभि राव ने कुल 1736 का स्कोर टीम का भी स्वर्ण पदक जीता। एशियाड में पदक जीतने वाली किश्माला को भी पेरिस ओलंपिक का कोटा मिला। वह ओलंपिक कोटा हासिल करने वालीं तीसरी पाकिस्तानी निशानेबाज बनीं। इस चैंपियनशिप में 16 ओलंपिक कोटा दांव पर हैं। भारत को अभी दो और कोटा यहां मिल सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button