Entertainment

रणजीत बाबा की प्रभात फेरी में हत्या करने वाले गिरफ्तार

पुलिस की सक्रीयता मात्र 8 घंटे में आरोपी पकड़ाए

◆ रणजीत हनुमान जी की प्रभात फेरी के दौरान हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में

◆ तात्कालिक विवाद के आक्रोश मे आरोपियो द्वारा दिया गया घटना को अंजाम..

इंदौर ।  रंणजीत हनुमान समिति द्वारा प्रभात फेरी सुबह 05.00 बजे से निकाली गई जिसमे रणजीत हनुमान जी की मूर्ति व ध्वनि विस्ताक यंत्र मौजूद थे। जूलूस मंदिर से दशहरा मैदान तरफ आ रहा था तभी एच पी गैस एजेन्सी महावर नगर के पास दो पक्षो में आपस में टकराने की बात पर धक्का मुक्की व विवाद हुआ, जिस पर शुभम पिता नरेन्द्र रघुवंशी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से हमला कर घायल किया गया था। जिसको अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया।

उक्त घटना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पृथक पृथक तीन टीम गठित कर, आस पास के सी सी टी व्ही फुटेज चश्मदीद साक्षियों व सोशल मिडिया से प्राप्त विडियो व अन्य साक्षियो द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश जारी की गई। *पुलिस थाना अन्नपूर्णा व क्राइम ब्रांच* की टीमों को आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया। सी सी टी व्ही फुटेज व अन्य साक्षियों के माध्यम से आरोपियो की पहचान *01. यश गोधा 02. कपिल यादव, 03. युवराज यादव तीनो निवासी भागीरथपुरा के रूप में हुई। पुलिस टीमों के द्वारा घटना स्थल पर मौजूद संदेही को पकड़कर आरोपियो की पूछताछ की गई एवं चिन्हित आरोपियो की जानकारी एकत्रित की गई । बाद टीमो के द्वारा आरोपी यश व युवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया। जुर्म कबुल करने के बाद वारदात में इस्तमाल चाकू एवं घटना के दौरान पहने हुये खून से सने हुये कपडे उनके बताये अनुसार छुपाने की जगह से बरामद किये गए हैं। पुछताछ में अन्य आरोपियों के बारे में बताया गया है जिनकी तस्दीक की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरी.संजू कांबले, सउनि सुदीमा श्रीवास्तव, उनि कमलेश डाबर, प्र.आर. पंकज सांवरिया आर.870 ऋषिकेष रावत, आर.1066 जीतेन्द्र सोलंकी आर.राकेश आर.धर्मेन्द्र सोनगरा तथा क्राइम ब्रांच की टीम एवं सायबर सेल प्र.आर.आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button