Ad-hoc Committee Announced 13-member Team For Zagreb Open, Know Which Wrestlers Got The Chance – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय कुश्ती संघ
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती महासंघ की तदर्थ समिति ने क्रोएशिया में होने वाले जगरेब ओपन के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रोएशिया की राजधानी में होने वाला पहला विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट 10 से 14 जनवरी तक चलेगा। डब्ल्यूएफआई का संचालन भारतीय ओलंपिक संघ की तीन सदस्यीय समिति कर रही है। खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की अगुवाई में चुने गए महासंघ को उसके अपने संविधान के उल्लंघन के मामले को लेकर निलंबित कर दिया।
तदर्थ समिति के प्रमुख भूपिंदर सिंह बाजवा हैं। बाजवा ने कहा ,‘ विदेश मंत्रालय ने समय पर दखल दिया जिससे 25 भारतीयों को वीजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब जगरेब जाने का मौका मिल गया है।
टीम :
पुरुष फ्रीस्टाइल : अमन ( 57 किलो ), यश ( 74 किलो ), दीपक पूनिया ( 86 किलो ), विक्की ( 97 किलो ) और सुमित ( 125 किलो )
ग्रीको रोमन : ज्ञानेंदर ( 60 किलो ), नीरज ( 67 किलो ), विकास ( 77 किलो ), सुनील कुमार ( 87 किलो ), नरिंदर चीमा ( 97 किलो ), नवीन ( 130 किलो )। महिला : सोनम ( 62 किलो ) और राधिका ( 68 किलो)।