Amritpal Arrest:अचानक खालिस्तानी अमृतपाल कैसे पकड़ा गया, क्या कोई गहरी साजिश? समझें सबकुछ – Amritpal Arrest: How Khalistani Amritpal Suddenly Caught, Is There A Deep Conspiracy? Understand Everything
अमृतपाल सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि अमृतपाल को मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारे से हिरासत में लिया गया है। वह 36 दिन से फरार चल रहा था। ये गांव से खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला का भी ताल्लुक रहा है। जिले की बात करें तो ये वही मोगा जिला है, जहां से अमृतपाल पहली बार चर्चा में आया था। उस दौरान उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह को खुली धमकी दे डाली थी। अब उसी मोगा से अमृतपाल गिरफ्तार हुआ है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अमृतपाल अचानक कैसे गिरफ्तार हो गया? क्या ये किसी प्लानिंग का हिस्सा है? आखिर क्यों उसने गिरफ्तार होने के लिए भिंडरावाला का गांव ही चुना? आइए समझते हैं…