Sports

Squash: Anahat Wins Scottish Junior Open Under-19 Title, Subhashish Becomes Champion Among Boys – Amar Ujala Hindi News Live

Squash: Anahat wins Scottish Junior Open Under-19 title, Subhashish becomes champion among boys

अनहत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी अनहत सिह ने शानदार प्रदर्शन करके एडिनबर्ग में हुए 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश में बालिका अंडर-19 खिताब जीत लिया। अनहत ने फाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार रोबिन मैकअल्पाइन पर 11-6, 11-1, 11-5 से जीत हासिल की।

दिल्ली की इस खिलाड़ी के लिए यह शानदार वर्ष रहा जिसमें उन्होंने अंडर-19 और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का दोहरा खिताब जीता तथा एशियाई खेलों और शुरुआती एशियाई मिश्रित युगल चैंपियनशिप दोनों में अभय सिंह के साथ मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था।

भारत के सुभाशीष चौधरी ने लड़कों के अंडर-15 फाइनल में हमवतन शिवेन अग्रवाल को 5-11, 11-4, 6-11, 11-8, 11-5 से मात दी जबकि श्रेष्ठ अय्यर ने लड़कों के अंडर-13 फाइनल में श्रेयांश जाह को 11-8, 11-8, 3-11, 11-8 से पराजित किया।

शीर्ष वरीय भारतीय आद्या बुधिया ने बालिका अंडर-13 फाइनल और शीर्ष वरीय प्रभव बजोरिया ने लड़कों के अंडर-11 फाइनल में जीत हासिल की। दिव्यांशी जैन अंडर-11 वर्ग में उप विजेता रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button