Sports

Aita Hopes To Get Approval For Pakistan Tour For Davis Cup 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

AITA hopes to get approval for Pakistan tour for Davis Cup 2024

रामकुमार रामनाथन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय टीम को आगामी डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एआईटीए ने हाल ही में खेल मंत्रालय से सलाह मांगी थी कि क्या वे तीन और चार फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले विश्व ग्रुप वन प्लेऑफ के लिए टीम भेज सकते हैं।

एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘हमें अभी तक लिखित में मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जल्दी ही मिल जाएगी। खेल मंत्रालय ने विदेश और गृह मंत्रालय को अनुरोध भेज दिया है और उनकी राय के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। हमें जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम मुकाबले और यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।” वहीं, पाकिस्तान टेनिस महासंघ ( पीटीएफ) ने कहा कि इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों की भागीदारी को लेकर उसे अंतिम पुष्टि का इंतजार है। 

पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने कहा,”एआईटीएफ ने हमें वीजा के लिए 11 अधिकारियों और सात खिलाड़ियों की सूची भेजी है। हमें उनके आने की अंतिम पुष्टि का इंतजार है। एआईटीए ने कहा है कि उनकी सरकार से पाकिस्तान यात्रा की मंजूरी मिलने के बाद ही वे पुष्टि करेंगे। सूची में एआईटीए अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव अनिल धूपर के भी नाम हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button