Sports

Afc Football Asian Cup: Preparations Begin, Coach Told What Will Be The Selection Criteria – Amar Ujala Hindi News Live

AFC Football Asian Cup: Preparations begin, coach told what will be the selection criteria

भारतीय फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अगले महीने दोहा में एएफसी एशियाई कप फुटबाल में ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान जैसी कठिन टीमों का सामना करने जा रही भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि अंतिम टीम का चयन करते हुए खिलाड़ियों की दृढता मानदंड होगी। भारत को 13 जनवरी से होने वाले एशियाई कप में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के साथ एक ग्रुप में रखा गया है और फीफा रैंकिंग में ये सभी टीमें भारत से ऊपर है।

स्टिमक ने कहा, ‘संभावित सूची में शामिल सभी खिलाड़ी समान हैं। हमें अंतिम 26 की टीम में अनुभव, शारीरिक दम खम और मानसिक दृढता चाहिए। यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर दृढता नहीं है तो कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’ अंतिम 26 की घोषणा शनिवार को टीम की रवानगी से पहले होगी। भारत को 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से, 18 जनवरी को उज्बेकिस्तान, 23 जनवरी को सीरिया से खेलना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button