Sports

Former Footballer Prabir Majumdar Dies At The Age Of 77 Aiff Expresses Condolences – Amar Ujala Hindi News Live

Former footballer Prabir Majumdar dies at the age of 77 AIFF expresses condolences

प्रबीर मजूमदार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का गुरुवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। मजूमदार उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1974 एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था। 1960 और 1970 के दशक के स्टाइलिश डिफेंडर मजूमदार ने घरेलू सर्किट में ईस्ट बंगाल और ईस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने संतोष ट्रॉफी में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था।

प्रबीर मजूमदार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘प्रबीर दा अपने समय के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित डिफेंडरों में से एक थे। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ मजूमदार ने ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए कई खिताब जीते, जिनमें कलकत्ता फुटबाल लीग, आईएफए शील्ड, डूरंड कप, रोवर्स कप, डीसीएम ट्रॉफी, बोरदोलोई ट्रॉफी और कई अन्य खिताब शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button