Boxing: Haryana Boxer Manisha In Semi-finals Of 60 Kg Weight Category, Title Match With Maneka Devi – Amar Ujala Hindi News Live
मुक्केबाजी
– फोटो : social media
विस्तार
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन और जैस्मिन लंबोरिया ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 60 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए जैस्मिन ने महाराष्ट्र की पूनम कैथवास को पराजित किया।
रेफरी को मुकाबला बीच में रोकना (आरएससी) पड़ा। अब उनकी टक्कर हिमाचल प्रदेश की मेनका देवी से होगी जिन्होंने तमिलनाडु की पीएस गिरजा को 4-1 से पराजित किया। हरियाणा की मुक्केबाज मनीषा जिन्होंने 2022 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता ने मिजोरम की टीसी लालरेमुरुती को 5-0 से हराया।
मनीषा ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही लय हासिल कर ली। उन्होंने सटीक पंच लगाने के लिए समय लिया। अब उनका सामना 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पंजाब की सिमरनजीत कौर से होगा। अभी तक 60 और 66 किलो ऐसे भारवर्ग हैं जिसमें भारत ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है। अरुंधित चौधरी 66 भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।