Wrestling: Indian Wrestlers Will Go To Zagreb, Full Emphasis Will Be On Preparation In The Year Of Olympics – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय पहलवान
– फोटो : Social Media
विस्तार
खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन कर दिया। भूपिंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता में यह समिति कुश्ती महासंघ का कार्यभार संभालेगी। समिति के सदस्यों में पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर शामिल हैं। बाजवा महासंघ की पिछली तदर्थ समिति के भी सदस्य थे। तदर्थ समिति का चेयरमैन बनते ही बाजवा ने घोषणा कर दी कि अगले माह सबसे पहले जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप कराई जाएगी। इसके बाद ओलंपिक क्वालिफाइंग की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय शिविर लगाया जाएगा।
मंत्रालय ने समिति गठित करने को कहा था
21 दिसंबर को कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह महासंघ के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने उसी दिन नंदिनीनगर (यूपी) में अंडर-15, 20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप कराने की घोषणा की थी। 24 दिसंबर को मंत्रालय जल्दबाजी में लिए गए इसी फैसले को आधार बनाते हुए महासंघ को निलंबित कर दिया था। साथ ही आईओए से महासंघ का काम देखने के लिए तदर्थ समिति गठित करने का आग्रह किया था।
पहलवानों की तैयारी होगी प्राथमिकता
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आईओए को महासंघ की ओर से अपने ही संविधान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सुशासन की नीति के खिलाफ लिए फैसलों की जानकारी है। यह महासंघ के अंदर शासन संबंधी अंतर को दर्शाता है। आईओए निष्पक्ष खेल, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ आईओसी की ओर से खिलाड़ियों के हितों की रक्षा सुनश्चित करने के लिए तदर्थ समिति के गठन का फैसला ले रही है। समिति महासंघ के कार्यों के अलावा पहलवानों के चयन, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनकी एंट्री, खेल गतिविधियां चलाएगी, साथ ही महासंघ के बैंक एकाउंट और वेबसाइट के संचालन के अलावा अन्य गतिविधियों को अंजाम देगी। बाजवा ने कहा कि यह ओलंपिक वर्ष है। इसकी तैयारियां उनकी प्राथमिकता होगी।
रैंकिंग टूर्नामेंट में जगरेब जाएगी टीम
यही नहीं 10 से 14 जनवरी को जगरेब (क्रोएशिया) में होने वाले रैंकिंग टूर्नामेंट में भारतीय टीम को भी भेजने की तैयारी कर ली गई है। इस टूर्नामेंट में एशियाई खेलों में भाग लेने वाली टीम को भेजा जाएगा। एशियाड में बजरंग भी खेलने गए थे, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए उनकी उपलब्धता को देखी जाएगी। यही नहीं महासंघ के चुनाव से पहले कार्यभार देख रही तदर्थ समिति ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी रेलवे को दी थी। यह चैंपियनशिप नौ जनवरी से जयपुर में होनी थी। इस चैंपियनशिप को फिर से जयपुर में कराने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।