Blood Donation:भारतीय सेना और तेजपुर मेडिकल कॉलेज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 97 जवान बने महादानी – Indian Army And Tezpur Medical College Organized Blood Donation Camp
BLOOD DONATION CAMP
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
तेजपुर के भारतीय सेना के बेस अस्पताल में बुधवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। तेजपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (टीएमसीएच) में रक्त की कमी को दूर करने के लिए भारतीय सेना के बेस अस्पताल में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 97 ने रक्तदान करके महादानी बने।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि सेना के जवान लगातार स्वैच्छिक रक्तदान करके महादानी बनते रहते हैं। जब भी जरूरत होती है, एक आवाज में सेना के जवान रक्तदान करने आते हैं। इस बार भी जब देखा गया कि तेजपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (टीएमसीएच) में रक्त की कमी महसूस की गई तो इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में भारी उत्साह देखा गया, जिसमें 97 सेवारत सेना के स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और महादानी बने। अनुभवी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की एक टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया का समन्वय किया। रक्तदान शिविर सेना-नागरिक समन्वय का एक अच्छा उदाहरण था और कैसे सामूहिक प्रयास आम लोगों के जीवन पर प्रभाव डाल सकते हैं।