Wfi Election:कुश्ती संघ के चुनाव आज, बृजभूषण के करीबी संजय का अध्यक्ष बनना लगभग तय – Wrestling Association Elections Today, Sanjay, Close To Brijbhushan, Almost Certain To Become Wfi President
संजय सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव गुरुवार को होने जा रहे हैं। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से समर्थन प्राप्त संजय सिंह और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण के बीच अध्यक्ष पद का मुकाबला है। बुधवार तक सर्वसम्मति से चुनाव की कोशिशें होती रहीं, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। संजय सिंह ने दावा किया है कि उनका खेमा चुनाव में हर पद पर जीतेगा।
#WATCH | WFI election to be held today, president post candidate & vice-president of UP Wrestling Association, Sanjay Singh says, “This election is being held on the directions of the Supreme Court …We are only concerned about the future of the players.” pic.twitter.com/bmbVsUEPXW
— ANI (@ANI) December 21, 2023
संजय सिंह के खेमे के पास है समर्थन
संजय सिंह यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष हैं और बृजभूषण के बेहद करीबी माने जाते हैं। सूत्रों की मानें तो संजय सिंह के खेमे के पास 50 वोट में से 41 का समर्थन है। असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और ओडिशा ही उनके खिलाफ जा सकते हैं। बृजभूषण पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाने वाले बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की ओर से धरना दिए जाने के बाद पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष को चुनाव से दूर रहने के लिए कहा गया। बृजभूषण न खुद चुनाव में खड़े हुए और न ही उनके पुत्र और दामाद चुनाव में खड़े हुए। सूत्र बताते हैं कि उन पर संजय सिंह को भी चुनाव में बिठाने का दबाव बनाया गया, लेकिन यहां बात नहीं बनी।
VIDEO | “(WFI) election is being held after 11 months. Victory of Sanjay Singh, who is vice-president of UP Wrestling Federation, is certain,” says former Wrestling Federation of India (WFI) president Brij Bhushan Sharan Singh. pic.twitter.com/fSpG1VFA43
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2023
कई पदों पर होंगे चुनाव
यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने कुश्ती संघ की मान्यता भंग कर रखी है। चुनाव के बाद इसके बहाल होने की संभावना है। बृहस्पितवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (4), महासचिव (1), कोषाध्यक्ष (1), संयुक्त सचिव (2) और कार्यकारी सदस्य (5) के पदों पर भी चुनाव होना है।