Sports

Badminton:अंतरराज्यीय-अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, एएआई पुरुष और महाराष्ट्र महिला वर्ग में चैंपियन – Badminton: Interstate-interregional Badminton Championships, Aai Men’s And Maharashtra Women’s Champions

Badminton: Interstate-Interregional Badminton Championships, AAI Men's and Maharashtra Women's champions

बैडमिंटन कोर्ट।

विस्तार


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने यहां 75वीं अंतरराज्यीय-अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन से मंगलवार को पुरुष टीम वर्ग का खिताब जीता और महिला वर्ग में उपविजेता रहा। एएआई ने पुरुषों के फाइनल में कर्नाटक को 3-0 से हराया।

महिलाओं की स्पर्धा में भी एएआई की टीम फाइनल में पहुंची लेकिन उन्हें महाराष्ट्र से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग के फाइनल में थारुन मन्नेपल्ली और मैसनाम मीराबा ने एकल जबकि अलाप मिश्रा एवं रविकृष्ण की जोड़ी ने युगल मुकाबले को जीत कर एएआई का दबदबा कायम किया।

महिला वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की श्रुति मुंदादा, अलीशा नाइक और सिमरन सिंघी एवं ऋतिका ठाकर की युगल जोड़ी ने लगातार जीत के साथ टीम को चैंपियन बनाने में मदद की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button